महासमुंद/बसना: नंदकिशोर अग्रवाल ने बंसूला एवम बंसूला डीपा में बांटे कम्बल

देशराज दास महासमुंद/बसना।आज श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने बंसूला एवम बंसूला डीपा में जररूतमंद परिवारों को कम्बल दिया एवम वृद्धजन से मिलकर उनका हाल, चाल पूछ कर आशीर्वाद लिया।विदित हो कि नंदकिशोर अग्रवाल जी बंसूला को अपना जन्मभूमि के साथ-साथ अपना कर्मभूमि मानते हैं, वर्तमान में पूरा परिवार सहित रायगढ़ में निवास करते हैं।लेकिन उनका हमेशा लगाव बंसूला (बसना)में लगा रहता है।

ग्राम पंचायत बंसूला में वो पूर्व में सरपंच पद पर आसीन रहे, ग्रामीणजन आज भी उनके कार्यकाल को याद करते हैं। श्री नंदकिशोर अग्रवाल आज भी गांव वालों से पूरे आत्मीयता से मिलकर भाव-विभोर हो जाते हैं। वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि,एवं भाजपा मंडल महामंत्री जन्म जय साव ने बताया कि नंदकिशोर अग्रवाल जी से हमेशा हम नवयुवकों को सकारात्मक सोच, और मार्गदर्शन मिला है तथा उनके अनुसरण और मार्गदर्शन से हमारा पंचायत आगे बढ़ रहा है।।