महासमुंद

महासमुंद: सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने डोंगरगढ़, राजनांदगांव में भाग लेकर 4 स्वर्ण, 7 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया

महासमुंद। जिला सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने प्रमुख निर्देशक वरुण पाण्डेय, मुकेश गम्भीर, उपेंद्र प्रधान, वीरेंद्र डड़सेना एवं खिलेश बरिहा के नेतृत्व में 11वी राज्य स्तरीय सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप दिनांक 10 से 11 जनवरी 2021 को डोंगरगढ़, राजनांदगांव में भाग लिया।

जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 7 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया, स्वर्ण पदक वीरेंद्र डड़सेना, खिलेश बरिहा, मनीषा चौहान, योगेश्वरी जगत, रजत पदक दीपांजलि सिदार ,ललिता सिदार , मुक्ता नाग, कुंती सिदार, लखेश्वर सिदार , अक्षय कुमार, गौतम, कांस्य पदक उपेंद्र प्रधान, एवं संध्या सिदार, खिलेश्वर सिदार, राजेश चक्रधारी, खेल में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ वुशु एसोसिएशन, तथा छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चेम्पियनशिप हेतु किया गया है । चयन होने पर जिले के कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज घृतलहरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित उपेंद्र प्रधान ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

महासमुन्द पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने टीम को आशीर्वाद दिए सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बधाई भी  दी.

बसना टी.आई. श्री एल. आर. ठाकुर ने भी टीम को आशीर्वाद दिए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर बधाई दिए और  खिलाड़ियों को मिठाई भी खिलाये।

 

Back to top button
error: Content is protected !!