बसना
महासमुंद/बसना:आईटीआई क्रिकेट मैदान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन मुख्य अतिथि रजनी जन्मजय साव (सरपंच)

महासमुंद/बसना। ग्राम बंसुला के आईटीआई क्रिकेट मैदान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जो कि 1 दिसम्बर से आयोजित की गई थी जिसमें कुल 32 टीमो ने भाग लिया। दिनाँक 6 दिसम्बर को फाइनल बंसुला व खरौद के बीच खेला गया। बंसुला की टीम ने 8 ओवर मे 135 रनों का लक्ष्य खरौद के सामने रखा इस रोमांचक मुकाबले को खरौद की टीम ने अंत मे अपने नाम किया।
टूर्नामेंट के समापन मे मुख्य अतिथि के रूप में रजनी जन्मजय साव (सरपंच) रमेश डडसेना (राहुल मारुति) लारेंस पांडे (गायत्री फ्यूल ) श्वेता मनोज अग्रवाल (जनपद सदस्य) चंद्रमणी साव (उपसरपंच) मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजन मे तुलसी साव जी, अजय साहू, हर्ष पटेल, प्रेमचंद पटेल, राहुल रूपेश, टिकेश, बाबु केशव, देवेन्द्र, ब्रजेश राजेश, मयंक, रुपो, भुवन सन्तु, द्वारिका, पप्पू, एवं समस्त ग्रामवासी बंसुला का विशेष योगदान रहे.