छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के गैर शिक्षकीय कर्मचारियों के चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण 25 अक्टूबर को

जगदलपुर .जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला बस्तर के विकासखंड दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, बकावंड एवं लोहण्डीगुड़ा में संविदा पर गैर शिक्षकीय कर्मचारियों की व्यवस्था के तहत् चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 25 अक्टूबर  को प्रातः 11 बजे उपस्थित होने कहा गया है।

जिले के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के भृत्य एवं चौकीदार पद हेतु बस्तर जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के अनुसार वरीयता एवं चयन प्रतीक्षा सूची जारी किया गया है। जिसे बस्तर जिले के आधिकारिक वेबसाईट इंेजंतण्हवअण्पद पर देखा जा सकता है।

चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ परिचय पत्र, मूल दस्तावेजों की एक सेट फोटो प्रति के साथ कार्य भार ग्रहण करने हेतु शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में 25 अक्टूबर  को प्रातः 11 बजे उपस्थित होना है। नियत तिथि के पश्चात उपस्थित होने पर उपस्थिति मान्य नहीं किया जाएगा और प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा।

Back to top button