बसना

बसना/सागरपाली: जल जीवन मिशन के तहत बंसुलीडीह में पानी टंकी लिकेज,ग्रामीणों में आक्रोश

बसना/सागरपाली: जल जीवन मिशन के तहत ग्राम बंसुलीडीह में निर्मित पानी टंकी से लगातार पानी का लिकेज हो रहा है। टंकी का निर्माण करने के बाद इसमें पहली बार ही पानी भरा गया है और लिकेज शुरू हो गया है। जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीण आबादी को घर पर शुद्ध व स्वच्छ पानी देने की योजना पर जिलेभर में काम किया जा रहा है।

लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। टंकी निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नई टंकी में लिकेज देखने को मिला है। वहीं जिन टंकी का निर्माण अभी चल रहा है,तो टंकी से भविष्य में दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा।

आपको बतादे पूरे गांव में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है । लेकिन गांव में नल से पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणजन सुधा राम भास्कर, अमर दास भास्कर, प्रेमदास भास्कर डोरी लाल पटेल, विनेत नायक, पदुम लाल पटेल ,लैन दास मानिकपुरी का कहना है कि पानी टंकी का निर्माण पूरी तरह से घटिया निर्माण किया गया है इसकी जाँच होनी चाहिए 

आपको बतादे उपयोग से पहले ही पानी टंकी से लिकेज होने के कारण ग्रामीणों में निर्माण एजेन्सी के प्रति बहुत अधिक आक्रोश देखा जा रहा है और उन्होंने जल्द ही इस समस्या का निदान न होने पर कलेक्टर से इसकी शिकायत करने की बात कही है।

वही ग्राम सागरपाली पंचायत के उपसरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि अभी निर्माण कार्य चालू है जो भी पानी टंकी लीकेज हो रहा है उसे ठीक किया जाएगा।

Back to top button