देश-विदेश

भारत स्पुतनिक लाइट टीके के निर्यात को इस महीने दे सकता है मंजूरी,जल्द मिल सकती है सिंगल डोज की वैक्सीन

नई दिल्ली I कोरोना वायरस के लिए देश में बन रही रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को भारत सरकार की ओर से जल्द ही निर्यात की अनुमति मिल सकती है। सूत्रों की मानें तो निर्यात की अनुमति इसी महीने मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक देश में इस वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं मिली है। रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि भारतीय दवा निर्माता कंपनी हेटेरो पहले ही इस सिंगल डोज वाली कोरोना वैक्सीन की 20 लाख से अधिक खुराक का प्रोडक्शन कर चुकी है। वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए देश के दवा नियामक ने एक अलग इम्यून-ब्रिजिंग क्लिनिकल ट्रायल की मांग की है।

ये भी पढ़े- भारती हॉस्पिटल सरायपाली में परामर्श करें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहील सिन्हा से प्रत्येक रविवार नि:शुल्क जांच एवम परामर्श शिविर संपर्क करे

फिलहाल भारत में नहीं मिली अनुमति
एक सूत्र ने कहा, ‘स्पुतनिक लाइट का निर्यात इस महीने से शुरू होने की उम्मीद है। लाइट भारत में स्वीकृत वैक्सीन नहीं है और स्टॉक उपलब्ध है। सरकार पर निर्यात का दबाव है।’ वहीं, वैक्सीन को अनुमति मिलने को लेकर हेटेरो और डॉ रेड्डीज लैब और रूसी सॉवरेन वेल्थ फंड (आरडीआईएफ) ने इस पर टिप्पणी की अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़े- वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकुश वर्मा 26 सितंबर सुबह 11:00 बजे से बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे जटिल हड्डी रोग एवं फ्रैक्चर का पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं सफल ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड, द्वारा निशुल्क इलाज रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

स्पुतनिक-वी के कंपोनेंट हैं
स्पुतनिक लाइट में भी वही कंपोनेंट है, जो स्पुतनिक-वी में है। स्पुतनिक वी को भारत और अन्य जगहों पर इमरजेंसी उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है। लाइट टीके को कई देशों में मंजूरी भी मिल चुकी है लेकिन भारतीय विशेषज्ञ जानना चाहते हैं कि क्या सिंगल-डोज़ वैक्सीन भारतीयों पर अच्छा काम करेती है या नहीं।

ये भी पढ़े- विशेष गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक एवं लिवर ओपीडी पेट रोग से संबधित परामर्श एवं ऑपरेशन डॉ. पुष्पेन्द्र नायक 25 सितंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

अगले महीने से शुरू होगा टीके का निर्यात
बता दें कि भारत एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन की निर्यात शुरू करने जा रहा है। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत कोवैक्स कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत अक्टूबर से कोरोना वैक्सीन की निर्यात शुरू करेगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत अप्रैल में टीके के निर्यात पर रोक लगा थी

Back to top button