अपराधमहासमुंद

बिजली की चोरी विद्युत विभाग ने चोरी में प्रयुक्त वायर किया जप्त

बागबाहरा। बागबाहरा विकासखंड के कोमाखान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घोयनाबाहरा में अवैध रूप से हुकिंग करके बिजली का उपयोग किया जा रहा था। जिस पर विद्युत विभाग ने कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी में प्रयुक्त वायर को जप्त किया है। बता दे यह पूरा मामला घोयनाबाहरा ग्राम पंचायत का है जहां गौण खनिज मद से ट्यूबवेल का खनन किया गया है जिसका उपयोग सार्वजनिक जल उपयोग के लिए ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा।

ये भी पढ़े- कल दिनांक 24 सितंबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

उक्त हुए ट्यूबवेल खनन में मोटर डाला गया है तथा उसे चलाने के लिए अवैध रूप से हुकिंग करके बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। जिस पर विद्युत विभाग के कोमाखान सब डिवीजन के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने वाले वायर को जप्त किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े- भारती हॉस्पिटल सरायपाली में परामर्श करें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहील सिन्हा से प्रत्येक रविवार नि:शुल्क जांच एवम परामर्श शिविर संपर्क करे

ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव ने इस मामले में जताई अनभिज्ञता।
वहीं जब इस मामले में ग्राम पंचायत घोयनाबाहरा के सरपंच और सचिव से फोन के माध्यम से संपर्क करके जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जताई गई तथा इस विषय में जानकारी लेकर बताने की बात कही गई।

ये भी पढ़े- विशेष गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक एवं लिवर ओपीडी पेट रोग से संबधित परामर्श एवं ऑपरेशन डॉ. पुष्पेन्द्र नायक 25 सितंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

अवैध रूप से बिजली का उपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर कर्मचारियों की टीम भेजी गई थी। जिन्होंने बिजली चोरी में प्रयुक्त वायर को जप्त किया है तथा इस मामले में प्रकरण बनाते हुए आगे की कार्यवाही
की जाएगी।
अगस्त कुमार ध्रुव
कनिष्ठ यंत्री, विद्युत विभाग

Back to top button