अपराधबसनामहासमुंद

महासमुंद/बसना: रेप के बाद दरिंदा ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, गंभीर हालत में कराया गया एडमिट

महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र के भैंसाखूरी गांव में दिल दहला देन वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जोर-जबरदस्ती करने के बाद आरोपी ने महिला के साथ अमानवीय कृत्य को भी अंजाम दिया है. आरोपी ने हैवानियत की हद पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

घायल स्थिति में परिजन जब महिला को देखे तो उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल रायपुर ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. रायपुर राजधानी के ही तेलीबांधा पुलिस आरोपी मिलन बरिहा 30 वर्ष के खिलाफ जीरो में अपराध कायम कर डायरी बसना भेजा गया. डायरी मिलते ही बसना पुलिस हरकत में आई और आरोपी मिलन बरिहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले में ASP मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि, घटना 17 सितंबर की रात की है. महिला जब घर में अकेली थी, तो उसका पड़ोसी आरोपी मिलन बरिहा ने उसके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. उसके बाद फरार हो गया था. परिजन जब घर आये तो देखा महिला खून से लथपथ पड़ी थी, जिसके बाद महिला को उपचार के लिए परिजन रायपुर के निजी हॉस्पीटल ले गए. ASP मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि केस डायरी मिलते ही बसना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376(2)(ड) और 450 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Back to top button