बसना

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में जटिल हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया

बसना: एक व्यक्ति कुछ वर्षो से उसको हर्निया की शिकायत थी, जिसके इलाज के लिये महासमुंद जिले के बसना अग्रवाल नर्सिंग होम हॉस्पिटल आए जहां पर वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संदीप दबे ने इनको देखा और इनका सफल ऑपरेशन किया, मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.आपको बतादे रायपुर के कई अस्पताल से मना किये जटिल हर्निया का अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 4 घंटे में जटिल हर्निया का सर्जरी कर इलाज को सफल बनाया.ऑपरेशन के बाद अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।

 मरीज का रायपुर के 3 बड़े अस्पताल में ऑपरेशन हो चुका था और रायपुर के बड़े बड़े अस्पताल में मना किया था कि आप बाहर में ऑपरेशन करवाइए फिर भी डॉक्टर संदीप दबे ने अपनी पूरी टीम के साथ इस बड़े ऑपरेशन को सफल कर दिखाया.बसना क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सफलता है और सुविधा है। बतादे कई बड़े डॉक्टर बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Back to top button