भक्ति से मनुष्य के जीवन में सुख- शांति एवं समृद्धि आती है : सम्पत
बसना क्षेत्र में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा की पूजा, महाआरती में शामिल हुए सैंकड़ों श्रद्धालु

बसना. भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना भक्तिभाव के साथ बसना अंचल में बड़े धूमधाम से मनाई गई. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित किया गया.
वहीं बसना अंचल में विश्वकर्मा पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संपत अग्रवाल बसना शहर के साथ-साथ ग्रामवासियों के आमंत्रण पर गांव पहुंचकर कर भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया.
शुक्रवार को ग्राम गढ़फुलझर, अकोरी, पलसापाली (अ), देवरी-पिलवापाली, बीरेन्द्रडबरी, पहुंचकर विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री अग्रवाल ने ग्रामवासी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जानी चाहिए। भक्ति से मनुष्य के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आती है।
इस अवसर पर गढ़फुलझर प्रभारी श्री शिव किशोर साहू, उपेंद्र साहू सरपंच, मोहन साहू उप सरपंच, नरेश साव, दिगंबर डड़सेना, मुकेश साव, त्रिलोचन साव, देवल नैरोजी, भोजराज साव, माधव साव, शेषकुमार साव, खेमलाल कोसरिया सनत साव, तीलेश्वर, गिरधर साव, महिपाल सिंग, जोगिंदर सिंह, उत्तर प्रसाद सिदार, मदनलाल खूँटे, देवानंद साव, कमल सिदार, रोहित डड़सेना, जयकृष्ण सिदार, दिनेश यादव समेत सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थिति थे.
अनेकों गांवों के महाआरती में शामिल हुए – सम्पत
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बसना एवं पिथौरा क्षेत्र के ग्रामों में शनिवार को महाआरती- पूजा और बैठकी कार्यक्रम किया गया. जिसमे ग्राम कपसाखुटा, सोनामुंदी, केवंटापाली, बानीपाली, जमड़ी, धानापाली, पठियापाली, तरेकेला एवं बसना नगर के बाजार पड़ाव व बस स्टैंड में स्थापित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए. वहीं पिथौरा विकासखंड में सेक्टर प्रभारी स्वप्निल तिवारी, कन्हैया प्रधान एवं उपेन्द्र साव को रेमड़ा(टाडापारा), बामड़ाडीह, सुखीपाली समेत पिथौरा नगर के कार्यक्रमों के लिए सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि बनकर शामिल हुए.