
देशराज दास बसना: महासमुंद जिले के बसना में नीलांचल सेवा समिति के तत्वधान में जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर फिट इंडिया के तहत पूरे देश मे 13 अगस्त से 2 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया गया है.
इस अवसर पर जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन आज मंगलवार प्रातः 7 बजे से बसना में रखा गया जिसमे सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और पहला स्थान से पांचवा स्थान के विजेताओं को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल के द्वारा विशेष पुरस्कार, श्रीफल साल व नगद पुरस्कार दिया गया।
आपको बतादें बसना में आजादी के अमृत महोत्सव पर मैराथन का आयोजन किया गया। खास बात है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।

बतादे नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 किलोमीटर अंतर्गत मैराथन दौड़ का हुआ सफल आयोजन।

विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।
महिला वर्ग
1 सरोजनी
2 जानकी ठाकुर
3 जमुना चौहान
4 नोनीबाई
5 किरण भाई
बालक वर्ग में
1 अमन राणा
2 चंदरहस् दीवान
3 ललित बरिहा
4 देवकुमार् सिदार
5 उमेंद्र साहू को सम्मानित किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना की गाइड्स ने इस फिट इंडिया फ्रीडम रन के मैराथन दौड़ में विवेकानंद दास स्काउट मास्टर के निर्देशन में सेवा कार्य किया। मंच संचालन विवेकानंद दास ने किया.
उक्त कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल, गजेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, वरुण पांडे अध्यक्ष कराटे संघ छत्तीसगढ़,दीप्ति खंडेकर समाज सेविका, विनोद दास समाज सेवक,किरण पटेल प्रभारी भगत देवरी,शीत गुप्ता,प्रकाश सिन्हा जिलाध्यक्ष छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन महासमुंद, देशराज दास ब्लॉक अध्यक्ष छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना,सुखदेव दास संरक्षक छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना,विवेक दास व्याख्याता, संतोष गुरु गोसाई,उपेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ महासचिव कराटे, वीरेंद्र सेना जिला अध्यक्ष, बालेश्वर राणा अध्यक्ष बागबाहरा,हेमराज साहू उड़ीसा जिला अध्यक्ष, खिलेश्वर परिहार उपाध्यक्ष बसना, राजेश चक्रधारी अध्यक्ष थोड़ा,जगन्नाथ साहू उड़ीसा प्रभारी, केदारनाथ दीवान अध्यक्ष सरायपाली का कराते संघ, दिग्विजय साहू उपाध्यक्ष सरायपाली, मनीषा चौहान बसना सहयाक प्रभारी, मीरा पंडा प्रभारी पिथौरा, योगेश्वरी जगत, हरिशंकर देवांगन गौतम पालेश्वर आदि उपस्थित थे।