बसना:डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर स्काउट गाइड संघ बसना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना शाला परिसर एवं बाह्य परिसर की साफ-सफाई की गई।

बसना। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस (शिक्षक दिवस) एवं श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट छत्तीसगढ़ के जन्म दिवस के अवसर पर कैलाश सोनी राज्य सचिव एवँ कमल लूनिया जिला संगठन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं श्रीमती धर्मशीला दास जिला उपाध्यक्ष के सानिध्य में विकासखंड स्काउट गाइड संघ बसना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना शाला परिसर एवं बाह्य परिसर की साफ-सफाई की गई।
विडियो कॉलिंग के माध्यम से माननीय श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर सहायक जिला आयुक्त स्काउट श्री जेआर डहरिया, विकासखंड सचिव विवेकानंद दास, गिरीश गजेंद्र, गिरीश पाढी, पूर्णानंद मिश्रा, डीजेंद्र कुर्रे, शंकर लाल सिदार, हरि राम साव, अनिल सिंह साव, विजय शंकर विशाल, गजानन भोई, सालिगराम टण्डन, रमाकांति दास,अन्नपूर्णा बुडेक, सविता सुमन मुन्ना, कुसुम कोटक, मनीषा ध्रुव कन्या शाला प्राचार्य बी एल पटेल व स्टॉफ तथा स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर श्रीमती धर्मशीला दास जिला उपाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर माननीय श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर को विडियो कॉलिंग के माध्यम से जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां प्रेषित कीं।