महासमुंद/ सांकरा: और एक नीलांचल सेवा समिति का जनहित कार्यालय सांकरा सेक्टर का हुआ शुभारंभ

बसना। सांकरा में नीलांचल सेवा समिति का नया सेक्टर बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग दस हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए नीलांचल सेवा समिति एक गैर-सरकारी एनजीओ है नीलांचल सेवा समिति के द्वारा अपने हर एक सेक्टर में एक-एक एंबुलेंस जनहित कार्य के लिए रखे गए हैं ताकि लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े कोई भी समस्या ना हो
नीलांचल सेवा समिति स्वास्थ्य के साथ-साथ खेलकूद क्रिकेट फुटबॉल हॉकी, कबड्डी, शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देता है,आपको जानकर खुशी होगी कि कोरोना के भयावाह स्थिति में निलांचल सेवा समिति ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई।
सबसे पहले तो निलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल का कीर्तन ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर एवं श्री जगन्नाथ स्वामी जी के पूजा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
संपत अग्रवाल ने शीतला माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां शीतला का पूजा अर्चना किया और आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल जगन्नाथ स्वामी के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा पाठ करके आम जनता को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आम जनता के सुख दुख में साथ देने का वादा किये। एवं क्षेत्रवासियों को श्रीफल एवं वस्त्र परिधान से सम्मानित किये, जय महालक्ष्मी महिला समिति सांकरा के हर एक महिला को श्रीफल एवं वस्त्र परिधान से सम्मानित किया एवं क्षेत्रवासियों से एवं बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिये, नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य से लोग इतने खुश नजर आ रहे हैं कि हर क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति का गुणगान किया जा रहा है और लोग लगातार नीलांचल सेवा समिति से जुड़ते जा रहे हैं
नीलांचल सेवा समिति सेक्टर कार्यालय शुभारंभ के शुभ अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं संरक्षक संपत अग्रवाल के साथ सुमित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, गजेन्द्र साहू, स्वप्निल तिवारी, शिव किशोर साहू , विरेन्द्र नायक, उपेन्द्र साव, पप्पु सलुजा,चमन सेन, मोहित पटेल,संतोष मांझी, विरेन्द्र प्रधान,किरण पटेल, प्रमोद प्रधान, कन्हैया प्रधान आदि लोग शामिल हुए
आपको बतादे नीलांचल सेवा समिति कार्यालय सांकरा का सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा को बनाया गया।