गढ़फुलझर गढ़ किला में भोजली महोत्सव का भव्य आयोजन

बसना. सावन पुर्णिमा के महान पावन पर्व गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ इकाई जिला महासमुन्द के संयुक्त तत्वावधान में गढ़ किला परिसर स्थित गोंडवाना भवन गढ़फुलझर में पारंपरिक भोजली महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
आपको यह बता दें कि यह कार्यक्रम प्रदेश समिति द्वारा टिकरापारा राजधानी रायपुर में राष्ट्रीर स्तर आयोजित किया जाता था, पर कोरोना महामारी के चलते अपने अपने स्थानीय क्षेत्र में मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम गोंडवाना भवन में सावन माता भोजली दाई की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नोविना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि अमृतलाल जगत, ब्लाक अध्यक्ष अजजा शास्किय कर्मचारी संघ बसना एवं डाॅ सोमनाथ पाड़े प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य भी रहे।
तत्पश्चात गढ़ स्थिति मानसरोवर में बाजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए तथा मातायें अपने सिर पर भोजली माता को धारण करके भोजली माता को स्नान करने के लिए पहुंची। इस कार्यक्रम में गोंडी धर्मसंस्कृति जिला संरक्षक सुदर्शन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह पोर्ते, सचिव भारतिको सिदार, छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिला सचिव देवी सिंह मांझी, सहसचिव हेमसिंह सिदार, बसना ब्लाक अध्यक्ष सुमिधा पोर्ते, ब्लाक सचिव श्रवण पोर्ते, विश्वनाथ हिरा, बलदेव हिरा, शिवलाल बाघ, अहिवन पोर्ते,सुदर्शन जगत, सुखदेव जगत, गोकुल पारेश्वर, निमंकर जगत, तिलक नेताम, कुंजराम पोर्ते, युवा प्रभाग में कमलसाय सिदार, सिदार, लोचन ठाकुर, लखनदेव पोर्ते, पुखराज ठाकुर, पवन जगत व महिला प्रभाग से प्रमुख रूप से नियम बाई ठाकुर, प्रेमबाई सिदार, पदमा जगत, अल्का पोर्ते, शारदा मांझी एवं सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ता के सहयोग व सेवा से कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिलाध्यक्ष दीपक जगत ने दी।