बसना

बसना: अग्निवीर बनने युवाओं के लिए है बड़ी मौका : भाजपा महामंत्री जन्मजय साव

बसना: जन्मजय साव भाजपा बसना मंडल महामंत्री एवं पूर्व जनपद सभापति ,जिला महासमुंद ने कहा अग्निपथ योजना के उद्देश्यों और इससे युवाओं को होने वाले कई फायदे हैं , उन्होंने कहा कि यह योजना राष्ट्र एवं अग्निवीरों के हित में है। दुनिया भर के अग्रणी देशों में अपनाई जा रही डिजिटल युद्ध प्रणाली को देखते हुए भारत को भी अपनी सेना को आधुनिक तकनीक से लैस करना, दुश्मन के इरादों को भांपते हुए आक्रमण का त्वरित तथा ठोस उत्तर देने के लिए युवा फौज समय की बड़ी जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी। चयनित युवाओं को चार वर्ष के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा। इन चार वर्षों में अग्निवीरों को छह महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे।

इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे। 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा और यदि सेवा के दौरान शहीद या दिव्यांग हो गए तो 44 लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा। चार वर्ष पूरे होने के बाद 25 फीसदी को फिर सेना में 15 साल और सेवा करने का मौका मिलेगा। चार वर्ष बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत टैक्स फ्री करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक आयु में अग्निवीर बनने पर चार वर्ष देश सेवा का अवसर, फिर 12 लाख रुपये का पैकेज, बलिदान होने पर एक करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा और 50 लाख रुपये और एक परिवार को नौकरी हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। दसवीं पास अग्निवीर भर्ती होने पर 12वीं पास का सर्टिफिकेट और 12वीं पास भर्ती होने पर स्नातक डिग्री मिलेगी जो रोजगार के लिए देश-विदेश में मान्यता प्राप्त होगी।

Back to top button