बसना

महासमुंद/बसना: रसोड़ा धान खरीदी केंद्र हेतु शासकीय भूमि से कलेक्टर के निर्देश अतिक्रमण हटाया गया

महासमुंद/बसना. विकासखंड अंतर्गत बसना जगदीशपुर सड़क मार्ग के किनारे जीराडबरी के शासकीय भूमि पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी केंद्र स्थल रसोड़ा प्रस्तावित होने बाद अतिक्रमण कर खेती करने वाले किसान को प्रशासन द्वारा समझाइश देकर अतिक्रमण को हटाया गया। जिला सहकारी बैंक शाखा बसना अंतर्गत धान खरीदी केंद्र रसोड़ा में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र हेतु शासकीय भूमि नहीं होने के कारण किराये के निजी भूमि में धान खरीदी प्रतिवर्ष होती थी।

जिस पर कलेक्टर महासमुंद कार्तिकया गोयल द्वारा 4 नम्बर 2020 को बसना विकासखंड के दौरे पर रहे। जहां रसोड़ा धान खरीदी केंद्र का दौरा कर इस शासकीय भूमि का निरीक्षण कर धान खरीदी केंद्र रसोड़ा बनाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली को निर्देशित कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था।

जिस पर आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली कुणाल दुदावत के नेतृत्व में प्रशासन की टीम बसना जगदीशपुर रोड स्थित जीराडबरी पहुंचकर शासकीय भूमि खसरा नंबर 165 रकबा 1.60 एकड़ में कब्जा कर धान की खेती करने वाले किसान बाबूलाल तांडी पिता टंकधर तांडी निवासी जीरा डबरी को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की बात कही गई.

जिस पर बाबूलाल तांडी द्वारा बड़ी मुश्किल से पूर्वजों के कब्रगाह को छोड़कर उक्त शासकीय भूमि से कब्जा छोड़ने की सहमति दी। जिस पर रसोड़ा धान खरीदी केंद्र द्वारा तत्काल जीसीबी मशीन लगाकर पूरे जगह को समतलीकरण किया जा रहा हैं। कार्यवाही में एसडीएम के साथ बसना तहसीलदार ललिता भगत, नायब तहसीलदार सुशीला साहू, सीईओ सनत महादेवा, प्रेमचंद बंजारे संतलाल साहू, पटवारी किरण दिवान और राजस्व विभाग के पूरी टीम मौजूद रही।

Back to top button