
महासमुंद/बसना। गढ़फुलझर अंचल के अभी-अभी सूत्रों के मुताबिक सूचना मिला है कि ग्राम कपासखुटा नवागांव क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा जंगली सूअर मारने के लिए ग्रामीण जंगलों में 11 केवी बिजली का जाल बिछाया जा रहा है.
जिससे आसपास के कई गांव में रात रात भर बिजली बंद हो जाती है मामला का खुलासा तब हुआ पिछले लगातार 2 दिनों से रात होते ही बिजली बंद होने से परेशान रात को पहुंच कर बिजली ऑफिस शिकायत करनेआमापाली, हाड़ापथरा व सालेझरिया के ग्रामीण पहुंचे।
ऑपरेटर से बिजली बंद होने बात कही तो ऑपरेटर ने बताया कि नवागांव -कापसखुटा जंगली क्षेत्र में 11 केवी के तार से जंगली सूअर के लिए जाल लगाकर कर रहे शिकार क्षेत्र के ग्रामीणों को पता चला तो मौके में पहुंचकर देखा तो आरोपी ग्रामीणों को देख कर भाग निकला और भारी मात्रा में औजार व बिजली वायर पाया गया है ग्रामीणों ने बिजली विभाग में सूचित कर बिजली बंद करा दी है।
इस मामले में वन विभाग वनरक्षक जग सोनी ने बताया कि क्षेत्र में जंगली सूअर मारने के लिए लाइन की जाल बिछा रहे हैं ऐसे ग्रामीणों के ऊपर सख्त कार्रवाई किया जाएगा साथ ही मामले की जानकारी क्षेत्र गार्ड को सूचित कर दिया गया है वह आसपास के ग्रामीणों से पूछा जा रहा है।