
मोहन साव महासमुंद/बसना। कोविड 19 महामारी से अनेकों जिन्दगी बचाने वाले स्व. डॉ. शैलेन्द्र साहू जी के नाम पर बलौदाबाजार के नवीन हॉस्पिटल का नामकरण करने का प्रस्ताव तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आग्रह किया।
सर्व विदित है कि स्व. शैलेन्द्र साहू जी का चिकित्सा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान रहा है। कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह न करते हुये अनेकों जान बचाने का श्रेय स्व.डॉ. शैलेन्द्र साहू जी को जाता है। उनके कार्य के प्रति निष्ठा और लगन अन्य डॉक्टरों के लिए प्रेरणास्रोत है।
उनके जाने से समस्त समाज की आंखे नम है। इसी को देखते हुए संदीप साहू ने माननीय मुख्यमंत्री जी से बलौदाबाजार स्तिथ शिशु एवम मातृत्व हॉस्पिटल का नामकरण स्व. डॉ. शैलेन्द्र साहू के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है।