महासमुन्द: रायपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों व ओडिशा से चोरी के 08 नग मोटर सायकल के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द। जिले में विभिन्न थानों क्षेत्रों में मोटर सायकलों की चोरी हो रही थी मोटर सायकल चोरी रही थी मोटर सायकल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल प्रभारियों को त्वरित मोटर सायकल की चोरी की पतासाजी कर आरोपी को पकडने निर्देशित किया गया था.
चोरी की सायकल एवं अपराधरियों के संबंध में मुखबीरों सजग किया गया था दिनांक 07.11.2020 को जरियें मुखबीर से सूचना मिली कि पूर्व मोटर सायकल चोर सुनील चन्द्राकर पिता बलभद्र चन्द्राकर उम्र 30 वर्ष सा. बाजार वार्ड खरियार रोड जोंक ओडिशा चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने हेतु रेलवे माल धक्का महासमुन्द के पास ग्राहक तलाश कर रहा है कि उक्त सूचना पर थाना कोतवाली एवं सायबर सेल टीम मुखबीर के निशानदेही पर मौका पहुच कर घेराबंदी कर संदेही सुनिल चन्द्राकर को पकडा गया.
जिससे बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथी राजू उर्फ बुटी पिता नानुक यादव उम्र 32 वर्ष सा. जेन्जरा थाना खरियार रोड ओडिशा हाल संतोषी नगर भीमखोज थाना खल्लारी के साथ मिल कर थाना महासमुन्द के स्टेशन रोड, मधुलिका लाॅज, एकता चैक, बागबाहरा, कोमाखान तथा ओडिशा क्षेत्र से विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल कुल 08 नग मोटर सायकल चोरी करना अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी सुनिल चन्द्राकर के निशानदेही पर आरोपी राजू उर्फ बुटी यादव को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी आरोपी सुनिल चन्द्राकर के साथ मिलकर थाना महासमुन्द के स्टेशन रोड, मधुलिका लाॅज, एकता चैक, बागबाहरा, कोमाखान तथा ओडिशा आदि जगहों से मोटर सायकलों की चोरी करना अपराध करना स्वीकार किये तथा चोरी के उपरोक्त मोटर सायकलों को आपस में बटवारा कर अपने-अपने पास रखना अपराध करना स्वीकार किये आरोपी सुनिल चन्द्राकर के कब्जे से 04 नग मोटर सायकल तथा आरोपी राजू उर्फ बुटी यादव से 04 नग मोटर सायकल कुल 08 नग चोरी के मोटर सायकल जुमला कीमति करीब 2,05,000/- रूपये चोरी की मशरूका होने के संदेह के आधार पर जप्त कर आरोपीगढ को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 41(1़+4) जौ.फो., 379,34 भादवि. के तहत् कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बन्दे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि0 सुनित भोई, सउनि. नवधाराम खाण्डेकर, प्र.आर. प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, प्रवीण शुक्ला आर. शुभम पाण्डे, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आवडे, विरेन्द्र नेताम, रवि यादव, अजय जांगडे, दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेश ठाकुर, संदीप भोई, ललित यादव, त्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे सैनिक लालाराम कुर्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई है।