
महासमुंद/बसना। पुलिस अधीक्षक महोदय दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुलकर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि
दिनांक 16.07.2021 को थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेखराम ठाकुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कुटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा उडिसा राज्य से उत्तरप्रदेश में खपाने ले जा रहे हैं कि सूचना पर पदमपुर रोड सिटी ग्राउंड बसना के पास पहुंचकर नाकाबंदी करते खडे थे कि पदमपुर की ओर से दो व्यक्ति हीरो कंपनी का स्कूटी (डस्टनी) बिना नंबर सफेद रंग में आ रहै थे जिन्हे रोककर पूछताछ किया तो चालक अपना नाम 01. अशोक तिवारी पिता बाबूराम तिवारी उम्र 33 वर्ष 02. राघवेंद्र पिता ओमप्रकाश तिवारी उम्र 28 साल साकिनान चिरगांव थाना चिरगांव जिला झांसी (UP) का रहने वाले बताये जो जिनके कब्जे से 1. एक वाहन हीरो कंपनी का स्कूटी (डस्टनी) बिना नंबर सफेद रंग की जिसका इ0नं0 JF17ELLGJ00878, चे0नं0 MBLJFW249LGJ01717 कीमती 50,000 रूपये 2. एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरी वजनी 15 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 150,000/- रूपये, 03. दो नग विवो कम्पनी का पुरानी इस्तेमाली मोबाईल कीमती 5000 रूपया 04. नगदी रकम 1490 रूपया कुल जुमला 206490/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि दुलार सिंग यादव, प्र0आर0 मानसिंग साहू , आर0 उमेश साहू, छत्रपाल पटेल, कौशल ध्रुव का योगदान रहा ।