बसना

छ.ग.जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना इकाई की मासिक बैठक संपन्न

बसना। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक इकाई बसना की मासिक बैठक दिनांक 8 जून 2020 मंगलवार 4:00 बजे ब्लॉक अध्यक्ष देशराज दास के नेतृत्व में रेस्ट हाउस बसना में संपन्न हुई।साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा सभी पत्रकार साथियों से विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई नए सदस्य बनाने फॉर्म दिया गया।

उक्त बैठक में सर्वप्रथम छग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन बसना ईकाई की बैठक में अध्यक्षता मे सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव ने बैठक मे युनियन को मजबूत बनाने एवं पत्रकारों के हित संवर्धन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
दीवान ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान परिस्थिति मे पत्रकारिता एक चुनौती है ।हम सभी साथियों को एक जुट होकर पत्रकारों के हित मे काम करना है। समाचार कवरेज़ के दौरान कोई भी परेशानी आती है।तो आवश्यक रूप से युनियन मे अपनी समस्या को रखें। पत्रकारों के हित मे युनियन हमेशा खड़ा रहेगा। निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करते हुए पित पत्रकारिता से दूर रहें।

बैठक मे उपस्थित जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा ने भी आज की पत्रकारिता पर अपने विचार रखे इस मासिक बैठक में प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, जिला सचिव शीत गुप्ता, ब्लॉक संरक्षक कामेश बंजारा, सुकदेव वैष्णव, उपाध्यक्ष हेमंत वैष्णव, कोषाध्यक्ष गोवर्धन केवर्त, मीडिया प्रभारी रूपानंद साव,उत्तर कौशिक, अनुराग नायक,महेंद्र,दीपक पटेल,मोहन साव,प्रकाश लोहा उपस्थित थे।

Back to top button