महासमुंद; पुरानी रंजिस को लेकर 5 लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडो से मारपीट कर घर में किया तोड़फोड़

महासमुंद: भोला राम मारकण्डे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की दिनांक 26.10.2022 के शाम 05 बजे महेन्द्र उर्फ छोटू घृतलहरे से करण ध्रुव का किसी बात पर विवाद रास्ते में हुआ था इसी बात को लेकर दिनांक 26.10.2022 के शाम 07 बजे जब वह अपने घर से गोवर्धन पूजा के लिए मड़ाई लेकर अपने परिवार मां तुलसी बाई एवं घर के अन्य सदस्य साथ बस्ती के मचेवा के बाड़ा चौक के पास जैसे ही पहुंचा था।
उसी समय करण ध्रुव उसके पिता संतोष घ्रुव आकर महेन्द्र घृतलहरे उर्फ छोटू को मुझे क्यो मारा है कहकर अश्लील गाली गलौज करने लगे जिसे मना करते हुए वह अपने परिवार के साथ घर वापस आ गया तभी 1. करण ध्रुव 2.जोधन ध्रुव, 3.इतर ध्रुव, 4.लालू, 5. भीषम ध्रुव एवं उसके परिवार के अन्य लोग अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर एक राय होकर बलवा करते हुए उसके घर के आंगन में घूस गये और सभी लोग अपने हाथ में लाठी डंडा से मुझे जान से मारने की धमकी देकर मारने लिए दौड़े बीच बचाव करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों ने अपने अपने घरों से निकल कर आये तभी आरोपियों ने उसके उपर बांये कंधा, पीठ कमर में डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाये तथा घर के आंगन में रखे मो0सा0 में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 147-IPC, 148-IPC, 149-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 427-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।