बसना

महासमुंद/बसना: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गुंडों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने परे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

महासमुंद/बसना। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. गजानन अग्रवाल ने कहा पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर तृणमूल ममता बनर्जी के गुंडों द्वारा उनके निवास में तोड़फोड़, आगजनी एवं उनकी हत्या के विरोध में प्रदेश संगठन के आह्वान पर मंडल स्तर पर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ गजानन अग्रवाल ने अपने क्लीनिक के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अलौकतांत्रिक तरीका से अपने पद का घमंड कर रही हैं। चुनाव में हार जीत लगा रहता है। मतदाता अपने विचारधारा के हिसाब से पार्टी का समर्थन करते हैं।ममता बनर्जी नंदीग्राम में अपनी हार को बर्खास्त नहीं कर पा रही हैं इस कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या मारपीट और उनके घरों में आगजनी करवाकर बदला ले रही हैं।यह अलोकतांत्रिक है ।

Back to top button