बसना वार्ड क्र 01 में शासकीय प्राथमिक शाला की मांग

बसना। सतनामी समाज महासमुंद जिला का जिला स्तरीय सामाजिक सम्मलेन महासमुंद बेमचाभाठा महासमुंद में संपन्न हुआ जिसमे जगत गुरु रूद्र कुमार जी माननीय केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन सामिल हुए जिले भर से महासमुंद बागबाहरा बसना सराईपाली पिथौरा ब्लाक से समाज के लोग सामिल हुए जिसमे समाज के लोगो ने माननीय मंत्री जी से विभिन्न मांग किये बसना ब्लाक युवा प्रकोस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार गहेरवाल ने बसना के वार्ड क्र 01 में शासकीय प्राथमिक शाला की मांग किया गया।
मनोज गहेरवाल ने बताया की बसना नगर के वार्ड क्र 01 में सतनामी समाज व् अनुसूचित जाति बाहुल्य छेत्र है अधिकतर गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले लोग निवास करते है वार्ड के बच्चे दूर के ग्राम खेमड़ा शासकीय प्राथमिक शाला पड़ने जाते है जिस से बच्चों को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता है ।
बच्चों व् पालको के समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 01 में शासकीय प्राथमिक शाला बनवाने की केबिनेट मंत्री जी से मांग की गयी।सम्पूर्ण जानकारी सतनामी समाज के युवा कार्यकर्ता राहुल चतुर्वेदी ने दी।