महासमुंद

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गांव में दहशत का माहौल बसना,सरायपाली में कोरोना का कहर

महासमुन्द 31 जुलाई.बसना विकासखंड के ग्राम परसकोल में आज एक 24 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मंच गया। बसना नगर में जारी पूर्ण लॉकडाउन 25 जुलाई से 06 अगस्त 2020 तक के छठवें दिन शाम को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स रायपुर ने जांच के बाद बसना विकासखंड के ग्राम परसकोल के 24 वर्षीय युवक में धनात्मक प्रकरण की पुष्टि कर दी हैं।

अब बसना नगर के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का कहर अब ग्रमीण क्षेत्र में पुनः दस्तक दे रहा है। जिससे गांव के साथ-साथ आसपास के गांवो ग्रामीणों में इस वैश्विक महामारी कोरोना का ख़ौफ देखने को मिल रहा हैं।

24 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक 22 जुलाई को बसना के सुभाषचंद्र बोष वार्ड क्रमांक 3 से निकले कोरोना पॉजिटिव भाजपा नेता के संपर्क में थे। और इन्ही के  दुकान में काम करने वाला स्टॉप का सदस्य हैं।

इनके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं। माता, पिता, बहन और एक भाई है। उक्त कोरोना पॉजिटिव 24 वर्षीय युवक का स्वाब सेम्पल 23 जुलाई को लिया गया था। उसके बाद से युवक को होम कोरोनटाईन में रखा गया था। जिसका देखरेख स्थानीय स्तर में पंचायत और स्वाथ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था।

इसके संपर्क में आने वालों की पहचान स्वाथ्य विभाग के द्वारा हाई रिस्क में 5 लोगों को, लो-रिस्क में 8 लोगों कुल 13 लोगों की पहचान की गई जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव व परिवार के अन्य 4 सदस्यो के संपर्क में थे। इन सभी का स्वाब सैंपल लिया गया है और कोरोना जांच रिपोर्ट आने तक सभी को होम कोरोनटाईन में रखा जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आसपास के घरों के सभी सदस्यों की स्वाब सैंपल लिया जा रहा। 22 जुलाई को बसना के भाजपा नेता की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ गई है।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूरे परसकोल गांव के आने-जाने सड़को व रास्तो को बांस बल्ली से बेरी केट कर सील किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक को इलाज हेतु कोविड़ हॉस्पिटल भेजने की तैयारी चल रही है।

मौके पर तहसीलदार ललिता भगत उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, नायब तहसीलदार राममूर्ति दिवान, सुशीला साहू, बसना स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रंजन साहू, सचिव बुढ़नसाय सिदार, पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन मौके पर मौजूद रहे।

Back to top button