चैत्र नवरात्र : माँ वन दुर्गा में 13 अप्रैल से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

देशराज दास महासमुंद/बसना। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है और समापन 22 अप्रैल को होगा. 13 अप्रैल को नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि है और इसी दिन कलश स्थापना भी की जाएगी. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. हर दिन देवी दुर्गा के एक रूप की पूजा होती है. देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूप हैं- पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवे दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सांतवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें यानी नवरात्रि के आखिरी दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्रि रूप की पूजा होती है.
जय माँ वन दुर्गा सिद्ध शक्ति पीठ भतकूंदा में 13 तारीख को कलस यात्रा एव कलस स्थापना की जाएगी साथ ही 19 अप्रेल को नगर भ्रमण किया जायेगा और साथ ही 20 अप्रैल को पूर्णहूती हवन 03 बजे से किया जायेगा साथ ही 21 अप्रैल को नव कन्या भोजन व कलश विषर्जन किया जायेगा और 27 अप्रैल को दोपहर में महाभंडारा किया जायेगा।
जय माँ वन दुर्गा सिद्ध शक्ति पीठ भतकन्दा के आयोजक मंदिर अध्यक्ष भूषण तांडी ने बताया जोत जलाने एवं हवन में शामिल होने के लिए हमारे संपर्क नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। 7247 6383 22- 7879 35 9832