छत्तीसगढ़

अब इस जिले में भी प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती,आगामी आदेश तक 4 बजे बंद करनी होंगी दुकानें

राजनांदगांव। प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राजनांदगांव जिला प्रशासन ने 04 अप्रैल से आगामी आदेश तक सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना की चैन तोड़ने को तोड़ने के लिए शहर में दुकान खोलने की समय सीमा तय कर दी है।

सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। शाम 6 से 8 बजे तक दूध बेचने वालों को छूट दी जाएगी। आज कलेक्टर टी.के.वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है, बैठक में आंशिक लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!