
बलौदाबाजार/बया. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया के द्वारा दिनांक 24.03.2021 को चौकी बया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, बया निवासी आरोपी गीतेश जोशी उर्फ बबलू द्वारा प्रेम प्रसंग कर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया है एवं शादी करने से इनकार कर दिया है. की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी बया थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 19/2021 धारा 376 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर मामला की गम्भीरता के मद्देनजर घटना के बारे में जिला बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला को अवगत कराया गया
जिनके द्वारा महिला विरुद्ध मामला में त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पॉल एवम एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर ततपरता पूर्वक आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीम बना कर सभी संभावित ठिकानों में दबिश देकर आरोपी को बया में रिपोर्ट दर्ज होने के महज 1 घण्टे के भीतर ही पकड़ कर आरोपी गीतेश जोशी उर्फ बबलू पिता सुनील जोशी उम्र 22 वर्ष साकिन बया चौकी बया थाना राजादेवरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया. संकलित साक्ष्य के आधार पर गीतेश जोशी उर्फ बबलू पिता सुनील जोशी उम्र 22 वर्ष साकिन बया चौकी बया थाना राजा देवरी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने पर विधिवत दिनांक 24.03.2021 के गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय jmfc न्यायालय कसडोल के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी बया प्रभारी रोशन सिंह राजपूत , प्रधान आरकक्ष द्वारिका रात्रे , हितेंद्र सोनी ,आरक्षक लक्ष्मी यादव , लव तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।