बसना

बसना: फ़ास्ट फ़ूड के संचालक से पुरानी रंजिस को लेकर गाली-गलौच कर डंडा से किया मारपीट

बसना: जितेन्द्र सोनी रिपोर्ट ने बताया की वह ग्राम सिंघनपुर में रहता हूं, सिंघनपुर चौक में फास्ट फुड सेंटर चलाता है । दिनांक 30.10.2022 को वह अपने फास्टफुड ठेला में काम कर रहा था कि रात्रि करीब 08.30 बजे ग्राम बोहारपार का कुंजबिहारी आया और पुरानी रंजिश की बात पर से अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक किसी डंडा जैसे ठोस चीज से उसके सिर में व दोनो कान के पास मार दिया जिससे वह जमीन में गिर गया मारपीट करने के बाद कुंजबिहारी वहां से भाग गया ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button