बसना

महासमुंद/बसना: जर्नलिस्ट युनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष देशराज दास व महासचिव बने रामकुमार नायक

छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन ईकाई बसना का किया गया गठन

महासमुंद/बसना। छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन ईकाई बसना का विस्तार करते हुए ब्लाॅक ईकाई का गठन स्थानीय विश्राम गृह मे प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान की अध्यक्षता मे किया गया।

बैठक में सर्व सम्मति से ब्लाॅक अध्यक्ष देशराज दास, उपाध्यक्ष हेमंत वैष्णव, केशव साहू, ब्लाॅक महासचिव रामकुमार नायक, संगठन सचिव बसंत साव, कोषाध्यक्ष गोवर्धन कैवर्त, सचिव श्रीमती ममता प्रधान, सह सचिव विजय चौहान, प्रकाश पटेल, मीडिया प्रभारी रूपानंद साव को नियुक्त किया गया। बसना ब्लाॅक संरक्षक मुकेश साहू, सुकदेव वैष्णव, कामेश बंजारा बने। कार्यकारिणी सदस्य अविनाश नायक, नरेंद्र राज सिंह, रोलियर नंदा, हरीश पटेल, दीपक पटेल, मोहन साव, जय प्रकाश को बनाये गये।

बैठक के दरम्यान रोमी सलूजा को प्रदेश स्तर एवं पत्रकार प्रकाश सिन्हा, शीत गुप्ता को जिला में लेने की अनुशंसा प्रदेश महासचिव ने की। उक्त बैठक मे मुन्नीलाल अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संतोष पटेल जिला महासचिव महासमुन्द मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!