महासमुंद/बसना: शनिवार 13 मार्च को पझरापाली कांटापठार में बडादेव महापुजन का होगा आयोजन

महासमुंद/बसना। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी गोड समाज की धार्मिक आस्था का केन्द्र नागशक्ति बडादेव ठाना कांटापठार पझरापाली (भालुकोना) में बडादेव महापुजन एवं त्रिशूल स्थापना दिवस फागुन अमावस्या दिन शनिवार 13 को मनाया जायेगा ।
जिसमें मुख्य रूप से गोंडवाना गुरूदेव दुर्गे भगत सिदार के सान्निध्य में पुजा पाठ होगा एवं मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक देवेन्द्रबहादुर सिंह एवं अध्यक्षता खामसिह मांझी एवं विशिष्ट अतिथि सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ,प्रकाशअनंत प्रांताध्यक्ष आल इंडिया युथ कांग्रेस वर्क कमेटी तथा समाज के प्रमुख पदाधिकारी गण कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में गौरझुमर करमा नृत्य दल की विशेष प्रस्तुति रहेगी । इस कार्यक्रम की जानकारी दीपक जगत जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ महासमुन्द ने दी.