5 मार्च आज लक्ष्मी जी इन राशि के लोगों पर करेंगी धनवर्षा, पढ़ें अपना राशिफल
आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है. लंबे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. राशिफल में जानिए आज आपका दिन कैसा होगा.

आज का राशिफल : आज 5 मार्च 2021 को शुक्रवार के दिन धन की देवी लक्ष्मी माता प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर धनवर्षा करेंगी. लक्ष्मी जी की कृपा से आपकी किस्मत का सितारा चमकेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, आज शुक्र देव की उपासना से भी लाभ होगा. शुक्र देव की कृपा से राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आज 108 बार ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें. आज के राशिफल (Daily Horoscope 5 March 2021) में जानें आपका दिन कैसा बीतेगा.
मेष राशि- बहुत ज्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है. सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें. आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं. हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी. परिवार वालों का हंसी-मजाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और खुशनुमा बना देगा. आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख बात न कहें. अपने उद्देश्यों की ओर शांति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें.
वृष राशि- शाम का वक्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी मूवी हॉल या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताजा रखेगा. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. दूसरों की कमियां ढूंढने का गैरजरूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रूख आपकी ओर मोड़ सकता है. आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है. बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें. आपका प्रिय आपको खुश रखने के लिए कुछ खास करेगा. आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है. आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है.
मिथुन राशि- बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी. घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं. आपको उनसे बात करने की जरूरत है. बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है. आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए. अगर किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें.
कर्क राशि- सामाजिक मेलजोल से ज्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातों को बहुत गौर से सुनने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी. परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे लेकिन उनकी काफी सारी मांगें होंगी. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं जाहिर करेंगे, इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मजा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं.
सिंह राशि- अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत खुशी देगा. जो लोग अब तक पैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत जरूरत पड़ सकती है. आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है. पारिवारिक सदस्यों से मतभेद खत्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. अगर आप यकीन करते हैं कि वक्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे.
कन्या राशि- आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरूरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे. बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना जरूरी है. आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको खास होने का अनुभव कराएगा. इन लम्हों का पूरा लुत्फ उठाएं. अपना कीमती समय सिर्फ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर कदम बढ़ाएं और उसपर अमल करना शुरू करें. चंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना है.
तुला राशि- आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है. लंबे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे. यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक्त है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए खुशी का सबब साबित होगा. अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो. अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज हो सकते हैं.
वृश्चिक राशि- जिस तरह मिर्च खाने को स्वादिष्ट बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुख भी जीवन में जरूरी है और तभी सुख की असली कीमत पता लगती है. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. एक मजेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे. प्यार का भरपूर लुत्फ मिल सकता है. कारोबारी जितना हो सके अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं. आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा.
धनु राशि- अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा. लेकिन ख्याल रखें कि इसे नजरअंदाज करना बाद में भारी पड़ सकता है. घर की जरूरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं, जिससे आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं. पारिवारिक सदस्य या जीवनसाथी तनाव की वजह बन सकते हैं. अपने प्रिय की गैरमौजूदगी में आप खुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे. तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों. आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं.
मकर राशि- आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज्यादा मांग करने वाले हैं. ऐसे में जितना आप कर सकते हैं, उससे ज्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को खुश करने के लिए खुद को तनाव से नहीं थकाएं. आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए. आज आप कुछ अलग किस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं. आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे. आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है. जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं.
कुंभ राशि- व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नई जान डालने का सही समय है. आज हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले. आपको बढ़िया परिणामों को पाने के लिए अपनी तरफ से बेहतरीन कोशिश करने की जरूरत है. आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफर करना पड़ सकता है. जो काफी दौड़-भाग भरा होगा लेकिन साथ ही बहुत फायदेमंद भी साबित होगा. आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा.
मीन राशि- अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें. बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है. लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान देंगे और जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक्त पर टल सकती है.