बसना

महासमुंद/बसना: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पत्रकार संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ में बवाल उस समय मचा जब जिले के 33 पत्रकारों ने एकजुट होकर इस्तीफा दिया

श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन में महासमुंद के 33 पत्रकारों ने दिया इस्तीफा

महासमुंद/बसना। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पत्रकार संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ में बवाल उस समय मचा जब जिले के 33 पत्रकारों ने एकजुट होकर इस्तीफा दिया।

पूरा मामला महासमुंद जिले का है. जहां बसना में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया था.
महासमुंद जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ बसना एवं सरायपाली बागबाहरा इकाई के पदाधिकारियों की उपेक्षा एवं असम्मान जनक व्यवहार के कारण प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, व जिलाध्यक्ष को अनेको बार अवगत कराया गया था लेकिन पत्रकारों को सहयोग नहीं मिला.

पत्रकार प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पत्रकार संघ में कुछ लोग पत्रकारिता के आड़ में राजनीति करने लगे थे, श्री सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा विगत कुछ वर्षो से प्रदेश व जिला के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठन को जोड़ने नही तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों में आक्रोश था. बसना ब्लाक एवं जिला इकाई द्वारा संघठन के पुराने पदाधिकारियों को बिना ठोस कारण से हटाने के कारण पत्रकार नाराज थे. उक्त कारण से 33 पत्रकारों ने सामूहिक रूप से स्वयं संघ से छोड़ने का निर्णय लिया बसना के विश्राम गृह में लिया गया.

जिसके पश्चात्‌ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा, जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी को अपना इस्तीफा देते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

इन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा- प्रदेश पदाधिकारी रोमी सलूजा एवं जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में संरक्षक शीत कुमार गुप्ता, प्रदीप दास राजन,बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष रवि सेन,अतुल सोनी,महासचिव सुखदेव वैष्णव, ब्लॉक उपाध्यक्ष देशराज दास, कोषाध्यक्ष कामेश बंजारा, प्रवक्ता विजय चौहान, मीडिया प्रभारी गोवर्धन कैवर्त, सोशल मीडिया प्रभारी रूपानंद साव, कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार नायक, रोलियर नन्दा, हेमंत वैष्णव, दीपक पटेल, मोहन साव, हरीश पटेल, जय प्रकाश, महेश हरपाल, बसंत साव समेत अन्य पत्रकार साथियो ने इस्तीफा दिया.

Back to top button
error: Content is protected !!