छत्तीसगढ़

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दो महिला सहित 3 आरोपी ​को किया गिरफ्तार, एक फरार

कोरबा।आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी अब फरार है। मृतक आरोपियों के प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड नोट लिखकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी।

सुसाइड नोट के आधार पर कटघोरा पुलिस ने धारा 306,34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार की और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। इसमें एक आरोपी फरार है। गौरतलब है कि कटघोरा निवासी मृतक बलविंदर सिंह 22 जनवरी को सुसाइड नोट लिखकर अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।

घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक ने अपने किराएदार संजय यादव, पूर्णिमा यादव तथा संजय यादव की सास यशोदा यादव के मकान खाली नहीं करने तथा किराया नहीं देने की बात को लेकर आए दिन प्रताड़ित करने तथा नेता आकाश शर्मा की ओर से भी आरोपियों का पक्ष लेने की बात को लेकर चारों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया था।

मामले को लेकर कटघोरा थाना में मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा था। जांच के दौरान गवाहों के बयान, पीएम रिपोर्ट, घटना स्थल निरीक्षण से आरोपियों की ओर से मृतक को प्रताड़ित करने की बात की पुष्टि होने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया। वहीं चौथा आरोपी आकाश फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि मामले में प्राप्त सुसाइड नोट की हस्तलिपि विशेषज्ञ से जांच कराने के लिए रायपुर भेजी गई है, जिसकी रिपोर्ट अभी अप्राप्त है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!