महासमुंद

महासमुन्द/कोमाखान: नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला आरोपी राजू जैन(खेमराज जैन) गिरफ्तार

आरोपी घटना दिनांक से था फरार धमतरी से की गई गिरफ्तारी दीगर राज्य भागने की फिराक में था आरोपी

महासमुन्द/कोमाखान। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 फरवरी 2021 को आवेदक(बदला हुआ नाम) कुमार सोनी थाना कोमाखान उपस्थित आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ ग्राम कोमाखान का राजू जैन शादी का झांसा देकर और बहला-फुसलाकर के विगत 1 वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहा है वह अनाचार कर रहा है जिस पर से थाना कोमाखान में आरोपी राजू जैन के विरुद्ध धारा 376( 2 )(n) आई पी सी व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

मामला अत्यधिक संवेदनशील होने की वजह से आरोपी गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवम अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना कोमाखान व साइबर सेल से टीम तैयार कर आरोपी के पतातलाश हेतु सभी संभावित ठिकानों में छापेमारी की गई व भरसक प्रयास किया गया.

इसी दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी वर्तमान में धमतरी में कहीं छुपा हुआ है और दीगर राज्य भागने के फिराक में है जिस पर से तत्काल उक्त टीम द्वारा धमतरी में घेराबंदी कर धमतरी से आरोपी राजू जैन (खेमराज जैन) पिता तेजमल जैन उम्र 32 निवासी लुकुपाली थाना कोमाखान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया जिसपर आरोपी को आज दिनांक 19.2.2021को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!