बसना

महासमुंद/बसना: ग्राम साल्हेतराई में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान, कोरोना वॉरियर्स के रूप मे पत्रकार प्रकाश सिन्हा का किया सम्मान

महासमुंद/बसना। ग्राम साल्हेतराई में डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस भयंकर महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर समाज की सेवा करने में रात-दिन लगे रहे। निःस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, ऐसे पुलिस, डाॅक्टर, पत्रकार एवं आम लोगों का सम्मान किया गया । जिन्हें सम्मान पत्र, साल, श्रीफल भेंटकर फाउंडेशन के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेषन के लोगों ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, गांव को स्वच्छ बनाने एवं बुजुर्गो की सेवा को फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बताया।

फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ जोशी ने कहा कि वे इस फाउंडेशन के माध्यम से प्रत्येक गांव को साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है व निषक्त जनों की सेवा कर रहे है। फाउंडेशन द्वारा सभा में सम्मिलित वृध्द महिलाएं निशक्तजन एवं छोटे-छोटे बच्चों को गणवेश एवं साल वितरण कर उनका सम्मान किया।

पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया। डाॅ राजेन्द्र प्रसाद फाउंडेशन समाजसेवा के लिये अग्रणी भूमिका निभा रही है यह सिलसिला जारी रहेगा।

बता दें कि साल्हेतराई के स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां स्कूली बच्चों को गणवेश, निर्धन, वृध्दजन महिला, पुरूषों को कम्बल भी वितरण किया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानिय जन प्रतिनिधियों का भी साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । विश्व महामारी कोरोना काल के समय आम जनता की सेवा तत्पर रहे पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारी, पत्रकार साथियों का फाउंडेशन के द्वारा कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया।

उक्त कार्यक्रम में कोरोना वाॅरियर्स के रूप में वरिष्ठ पत्रकार भगतराम वाधवा, नंदलाल मिश्रा, छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा, डाॅक्टर गजानन अग्रवाल एवं कामेश बंजारा का सम्मान किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!