महासमुंद/बसना: ग्राम कुरचुड़ी में कच्ची शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग की खुली छूट? क्षेत्र के युवा 80% महुआ शराब की लत में आखिर इन का जिम्मेदार कौन?

देशराज दास महासमुंद/बसना/गढ़फुलझर। बसना थाना के 10 किलोमीटर अंतर्गत स्थित ग्राम कुरचुडी में इन दिनों अवैध देशी शराब का कारोबार जमकर चल रहा है। प्रतिदिन सूर्यास्त होते ही गांवों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। गढ़फुलझर अंचल क्षेत्र में महुआ शराब का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बसना ब्लॉक के कुरचंडी में अवैध महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है।
लेकिन जिला आबकारी विभाग द्वारा सख्ती नहीं बरती जा रहा है। इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।
वहीं आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा छोटे शराब व्यापारियों से शराब जब्ती की कार्रवाई करती है, जबकि जमीनी हकीकत तो ये है कि बड़े मात्रा में देशी महुआ शराब का अवैध करोबार जोरो पर है। शराबियों से आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर आज तक स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अवैध शराब व्यापारी गांव-गांव में सक्रिय हैं और बेखौफ होकर महुआ शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे ही कई मामले पुलिस विभाग द्वारा पकड़े जाते है, लेकिन उनके ऊपर कठोर कार्यवाही नही हो पाती।
पुलिस में शासन द्वारा लगातार छापे मार कार्यवाही करके अवैध शराब को क्यों पकड़ने का कार्य किया जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग की निष्क्रियता एवं असहयोग की वजह से क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है पूर्व में भी एक वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें एक्सपायरी शराब बेचने पर जब पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान में जांच के लिए कर्मचारियों से सहयोग मांगा गया तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि हम आबकारी विभाग के अधिकारियों के आने पर ही दरवाजा खोलेंगे पुलिस प्रशासन के पास और भी सैकड़ों कार्य होते हैं जिन्हें अनिवार्य रूप से उन्हें संपादित करना होता है किंतु आबकारी विभाग का जो प्रमुख कार्य है आबकारी विभाग उसी में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहा है जिसकी वजह से दिन-ब-दिन नशे के कारोबारी क्षेत्र में बढ़ते जा रहे हैं.
आपको बता दें उस एक्सपायरी बीयर की शिकायत भी की गई थी पर आबकारी विभाग के द्वारा आज तक कोई भी जवाब नहीं मिला और फ़ोन माध्यम पता करने से आपको बता देंगे कह कर फ़ोन काट देते है बस आबकारी विभाग आश्वासन देते रहते हैं इससे साफ झलकता है की आबकारी विभाग सो रही है.