देश-विदेश
मोहल्ले के कुत्तो को मारकर अपने बच्चे को खिलाती थी,पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। मां अपने बच्चों के खाने के लिए तरह तरह के चीजों को बनाती है। ताकि बच्चें भूखें न रहे। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आपकी रूंह कांप उठेगी। दरअसल, युक्रेन में एक महिला अपने बच्चों के भूख मिटाने के लिए गली-मौहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाती थी। इतनी ही नहीं उसका घर इतना ज्यादा गंदा था कि दीवारों से काॅकरोच गिरते थे। इस मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलीया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है। खबर के अनुसार ये महिला अपने घर में पिछले कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखी थी। कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी।