अपराध

युवक पर धारदार हथियार से हमला,लड़की की सहायता करने के दौरान दिया इस घटना को अंजाम, मामला दर्ज

रायपुर 22 अगस्त।मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर स्कूल रोड का है। देर रात अमलीडीह निवासी निसात आहूजा अपनी एक्टिवा से पहुंचा था। गाड़ी खड़ी कर वह मैनेजर कमल से बात कर रहा था। उसी समय लड़की और लड़का वहां आए। लड़की ने कहा कि उसे साथ में आए युवक से बचाए। इस पर अज्ञात युवक ने निसात दुर्व्यवहार करते हुए किसी धारदार हथियार से कंधे और कोहनी पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए। आरोपित के विरुद्ध धारा 324 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Back to top button