पिथौराबसना

बसना/पिथौरा: मोर आवास मोर अधिकार के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ.एन.के.अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों का फॉर्म भरवाया

बसना/पिथौरा: मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जम्हर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य एवं बसना अग्रवाल नर्सिंग होम संचालक डॉ.एन.के.अग्रवाल के नेतृत्व में हितग्राहियों का नाम आवेदन फॉर्म भरवाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य डॉ.एन.के.अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में बैठी सरकार गरीबो के हित नही चाहती है। केंद्र की सरकार में आवास योजना के तहत जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ को दिया उसे पूरा करने में असमर्थ है। राज्य सरकार गरीबों के पक्के मकान के सपने को तोड़ने का कार्य कर रही है। 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बैठी है। उसी दिन से गरीब वंचित लोगों के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सबसे बड़ा कार्य पक्का घर पर प्रदेश कांग्रेस हर गरीब को उसके अधिकार से वंचित कर रखा है।

इस अवसर सरपंच पुष्पा जयकुमार बरिहा, पूर्व सरपंच पद्मिनी चौधरी, पिथौरा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, डिग्री लाल पटेल, अवध राम पटेल,जलंधर निर्मलकर,देव कुमार पटेल, पुरंदर पटेल, हेम कुमार पटेल, छतर सिंह यादव ,हरेराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!