मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था एक काम मानवता के नाम

रायपुर में बढ़ते ठंड को देखते हुए पिछले 2 दिनों से मनोवैज्ञानिक एवं औषविधि सेवा संस्था ने मानवता का ये नेक कार्य प्रारंभ किया है। जिसमे पहले दिन रात 11:30 से 1:30 बजे तक रायपुर में सड़क किनारे सोने वाले लोगो में कम्बल डोनेट करने का कार्य किया गया वही दूसरे दिन की रात में शहर में मोजे, कंटोपा इत्यादि का वितरण किया गया।
आपको बता दे कि संस्था द्वारा ये नेक कार्य आपस में सभी के डोनेशन की राशि को जमा करके किया जा रहा है और यदि आप भी इस संस्था की किसी भी तरह से मदद करना चाहे तो कर सकते है फिर चाहे वो घर के पुराने गर्म कपड़े देकर करे या स्वयं वितरण कार्य में सम्मिलित होकर करे या कुछ धन राशि से सहयोग करे, पर मदद के लिए आगे जरूर आए।
सहयोग के रूप में प्रमोद कुमार पटेल, नारायण हेमनानी, अर्चना सेंगर,गुरुनाम सिंह छाबड़ा, दीपक साहू, प्रज्ञा खुजूर, आकाश सिन्हा, ज्ञानेश साहू ,जगतार सिंह,संतोषी बागडे, मनोज खूटे(अशु), भोमैश साहू,गजेंद्र ध्रुव,स्वाति मसीह, कुंदन यादव, निकिता, नितोली तुक्का,पूजा झा,नीतू मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था
वितरण कार्य- पहले दिन का कार्य गोल चौक दीनदयाल उपाध्याय नगर से फूल चौक, जयस्तंभ चौक,घड़ी चौक, शंकर नगर,तेलीबांधा तालाब में समाप्त हुआ। वही दूसरे दिन का वितरण कार्य राजेंद्र नगर से कटोरा तालाब, घड़ी चौक, डी के एस अस्पताल,मेकाहरा,जयस्तंभ चौक,फूल चौक, फाफाडीह से रेल्वे स्टेशन मे जाकर समाप्त हुआ।
इस वितरण कार्य मे संस्था के तरफ उपस्थित सदस्यो मे – संदीप छेदैया,नारायण हेमनानी, अर्चना सिंह सेंगर,आकाश सिन्हा, ज्ञानेश साहू,खुशबू सिन्हा,खुशबू कुमारी, सुषमा गायकवाड़, डिंपल छेदैया, चंदन बंजारे, दिलीप साहू,तिलक साहू,अचिंत पॉल,नेमीचंद दीवान।
अर्चना सिंह
सचिव
मनौवैज्ञानिक औसविधि सेवा संस्था