15 वर्षीय बालिका को घर घुसकर गंदे नियत से पकडकर छेडछाड,आरोपी फरार..पढ़े पूरी खबर…

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय बालिका से छेड़खानी किए जाने का मामला सामने आया है परिजन की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 452,354, 8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार कल थाना घरघोड़ा में 15 वर्षीय बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रामसिंह यादव ग्राम कुधरी द्वारा छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । पीड़िता बताई कि 12 जनवरी को शाम 05 बजे करीब घर में अकेली थी किचन में खाना बना रही थी, माता पिता काम पर गये हुए थे ।
उसी समय दूसरे गांव का रामसिंह यादव मकान के अंदर घुसकर गंदे नियत से पकडकर छेडछाड करने लगा तो उसे थाली से मारी और जोर- जोर से चिल्लाने लगी तो वह भाग गया । घटना की जानकारी पडोसियों को और घर आने पर माता-पिता को दी । घर में सलाह मशवरा होकर थाना रिपोर्ट करने पहुंची। फिलहाल घरघोडा पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई है।