बसना

बसना: शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

बसना: महासमुंद जिले अंतर्गत आने वाले विकास खण्ड बसना के शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली में भी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 21 जून 2024 को शाला परिसर में ग्रामीण पालकों, पंचायत प्रतिनिधियों, SMC सदस्यों , शिक्षक छात्र छात्राओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम मां भारती मां सरस्वती जी के तैल चित्र के पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।

योग प्रशिक्षक गिरधारी साहू (प्रधान पाठक) द्वारा योग के बहुत से आयामों को कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई वहीं उपस्थित ग्राम पंचायत करनापाली के सरपंच खीरसागर पटेल तथा सचिव राकेश बर्मन तथा संकुल समन्वयक इंदल कुमार पटेल ने भी योग के महत्व को समझते हुए उपस्थित सभी लोगों को दैनिक जीवन में योगाभ्यास को अपनाने की अपील की।

साथ ही शिक्षक वीरेंद्र कर ने करो योग रहो निरोग के नारे लगाते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल पटेल , सुलोचना पटेल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कमला नेताम सहायिका,महेश पटेल, हेमचरण सिदार स्वीपर, सुरीत नेताम ,नीरा नेताम कार्तिकमती नेताम,ज्योति पटेल, आरती पटेल ,धनीराम नेताम, नारद दीवान गंगाधर नेताम आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!