बसना: शहीद चंदन शत् शत् वंदन आयोजन सम्पन्न

बसना: विधानसभा बसना अंतर्गत गोंडवाना आदिवासी ग्राम नवागांव (गनेकेरा) में जन्मे शहीद चंदनसिंह पोर्ते जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 9 जून सन् 2011 को नारायणपुर जिले के झाराघाटी नक्शली हमले में अपने पांच सहकर्मी मित्रों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। जिनके 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गृहग्राम नवागांव में शहीद चंदनसिंह पोर्ते के मूर्ति का अनावरण विशिष्ट अतिथि अमृतलाल जगत शाखा प्रबंधक जिला सहकारी मर्यादित बैंक बसना के करकमलों से किया गया।
राष्ट्रगान जन-गण-मन के थीम पर सावधान की मुद्रा में सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से गाड आप आनर देकर भावभीनी श्रध्दा सुमन अर्पित किए जहां शहीद के मूर्ति पर गोंड़ आदिवासी समाज संस्कृति सभ्यता परम्परा अनुसार पीला अक्षत चंदन टीका और माल्यार्पण करते हुए शहीद चंदनसिंह पोर्ते अमर रहे भारत माता की जय छत्तीसगढ़ महतारी की जय जय जवान जय किसान के नारों से समूचा गांव गूंज उठा।
इस ऐतिहासिक दिवस पर पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत के पदाधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि पत्रकार गण शहीद परिवार के पारिवारिक सदस्य रिश्तेदार और बहुत संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जहां विशेष रूप से छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के अध्यक्ष अमृतलाल जगत गणेशराम सिदार राजेन्द्र सिंह सिदार संतराम जगत विनोद सिदार उत्तर सिदार भूपेन्द्र सिंह नेताम रामप्रसाद सिदार दूबेलाल पोर्ते जितेन्द्र नाग गोपालसिंह नेताम मंडल पोर्ते शनिराम सिदार ईश्वर पोर्ते आदि सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। देशभक्ति भावना से प्रेरित मंचीय संचालन प्रेमानंद भोई एवं अजय प्रधान व्याख्याता द्वय ने किया। प्रैस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी राजेन्द्र सिंह सिदार शिक्षक ने दिया