रायपुर

चोरी का बड़ा खुलासा,जेवरात समेत 80 हजार का सामान जब्त..आरोपी गिरफ्तार

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत लाभाण्डी स्थित दो सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, कि घटना स्थल व आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटे चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियों पर निगाह रखीं जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चण्डी नगर निवासी तिलक पाल उर्फ भुख्खड जो पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, को दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध हालत में देखा गया था।

जिस पर टीम द्वारा संदेह के आधार पर तिलक पाल उर्फ भुख्खड को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी तिलक पाल द्वारा अपने एक अन्य साथी गोपी नाग के साथ मिलकर चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल गोपी नाग को भी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, 02 नग एल.ई.डी. टी.व्ही एवं 01 नग होम थियेटर जुमला कीमती 80,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01. तिलक पाल उर्फ भुख्खड़, उर्फ लस्कर उर्फ लोहा पिता मंगल पाल उम्र 25 साल निवासी चंण्डी मंदिर के पास चण्डी नगर खम्हारडीह रायपुर।

02. गोपी नाग पिता श्याम नाग उम्र 23 साल निवासी दुर्गा चैक निवासी चण्डी नगर खम्हारडीह रायपुर।

Back to top button
error: Content is protected !!