महासमुंद: ड्यूटी पर गए डॉक्टर के घर से सामान समेत करीब 1 लाख रु. को अज्ञात चोरों ने किया पार

बड़ी खबर महासमुंद से आ रही है जहाँ ड्यूटी पर गए डॉक्टर के घर के छत के ऊपर से घुसकर चोरो ने घर में रखे सामान समेत करीब 1 लाख को ले गए है जिसमे
डां0 कार्तिक राम रात्रे ने बताया की वे पण्डरीया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला कवर्धा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । घोडारी में उनका मकान व क्लीनीक है, दिनांक 3.11.22 के सुबह 5 बजे घर घोडारी में ताला लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरीया डियूटी पर गया था ,
तथा दिनांक 05.11.22 के सुबह 9.30 बजे घर ग्राम घोडारी आया तो देखा कि घर का सामान इधर उधर बिखरा पडा था, पलग बिस्तर के निचे में रखे 500 -500 रूपये का नोट कुल 50000 रूपये , कुलर के उपर पेपर के निचे 500-500 रूपये का नोट कुल 10000 रूपये एवं अंदर कमरा के टेबल ड्रांज मे रखे एक सोनी कंपनी का कैमरा किमती करीब 20000 रूपये एवं एक जोडी चांदी का पायल किमती करीब 20000 रूपये जिनकी कुल जुमला कीमत 100000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा उपर छत मे चड कर अंदर घुसकर उक्त सामान चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।