रायपुर
राजधानी के कांग्रेस भवन की दीवार में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुसी..कार उड़े परखच्चे

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राजधानी में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन की दीवार में जा घुसीघटना के दौरान कार में तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों को चोटें आई हैं। वहीं कार के सामने वाले हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए।
इसकी सूचना मिलने के बाद खम्हारडीह पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।शंकर नगर के इस इलाके में शाम के वक्त काफी भीड़ देखने को मिलती है। खास तौर पर शाम को लोग दोस्तों और परिवार के साथ लुत्फ उठाने निकलते हैं।जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है वहां लोग काफी संख्या में पहुंचते हैं। देर रात की घटना होने के चलते दुकान बंद रहा। वरना हादसा काफी बड़ा हो सकता था।