देश-विदेश

सोने की कीमत में बड़ा बदलाव दर्ज इस बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए दाम भी जारी किए गए है,पढ़े पूरी खबर

छ.ग.भूमि डेस्क नई दिल्ली: सोने की कीमत में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। इस बदलाव के बाद 10 ग्राम सोने के नए दाम भी जारी किए गए है। अगर आपको सोने के नए रेट के बारे जानकारी चाहिए तो हम आपको इस खबर में यह बताने जा रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 455 रुपये की तेजी के साथ 46,987 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में कीमती धातु 46,532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी भी 894 रुपये की तेजी के साथ 61,926 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,032 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस और चांदी ने 23.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया। “सोने की कीमतें गुरुवार को COMEX पर हाजिर सोने की कीमतों में 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!