रायपुर

तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए सामूहिक सुरक्षा योजना,राज्य में अब तक 371 प्रकरणों में 44 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत

रायपुर 31 दिसम्बर 2020. वन मंत्री मोहम्मद अकबर के कुशल निर्देशन में राज्य में तेन्दूपत्ता संग्राहकों के हित में सामुहिक सुरक्षा योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है। अपर प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ एस.एस. बजाज ने बताया कि इसके तहत राज्य में चालू वर्ष के दौरान अब तक 371 प्रकरणों में 44 लाख 52 हजार रूपए की राशि स्वीकृत किए जा चुके हैं। इनमें स्वीकृत राशि संबंधित हितग्राही के बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी गई है।

गौरतलब है कि सामूहिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत मृतक तेन्दूपत्ता संग्राहक के परिवार के मुखिया अथवा दावेदार को 12 हजार रूपए का भुगतान किया जाता है। इसका संचालन तेन्दूपत्ता संग्राहकों के हित में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है. सामूहिक सुरक्षा योजना में रायपुर वन वृत्त के महासमुंद वन मंडल के 23 प्रकरणों में 2 लाख 76 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

Back to top button