महासमुंद

पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाकर ,पैसे का उपयोग विधायक खरीद में कर रही भाजपा : अंकित

महासमुन्द/बागबाहरा. ब्लॉक कांग्रेस कमिटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि आज बागबाहरा में युवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारत देश में कोरोना काल होने के बावजूद केंद्र की भाजपा मोदी की सरकार और कृषि के लाये काले कानून के कारण बेतहाशा मंहगाई बढ़ रही है जो कि अपना विकराल रूप दिखा रही है ऐसे में लगातार पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की जा रही है और तो और गृहणियों के रसोई का बजट आलू प्याज की आसमान में जाती कीमतों के कारण भी बिगड़ता जा रहा है के विरोध में बागबाहरा मुख्य मार्ग में आज केंद्र की मोदी-भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया ।

इस बढ़ती मॅहगाई को अंकित ने भाजपा की सोची समझी साजिश बताया, आज मध्यप्रदेश बिहार के चुनाव के पहले भी मॅहगाई बढाई गई और ऐन चुनाव में मूल्य कम किये गए अब पुनः पश्चिम बंगाल के चुनाव के पहले आलू ,प्याज,डीजल,पेट्रोल के साथ ही रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, और जिस प्रकार दूसरी पार्टियों के नेताओं का भाजपा प्रवेश करवाया जा रहा है उससे लगता है कि पेट्रोल डीजल से हो रही अतिरिक्त आय के पैसों का उपयोग इन्ही नेताओं को खरीदने के लिये किया जा रहा है ।

और चुनाव शुरू होते ही इन कीमतों को कम कर जनता की सहानभूति पा वोट की राजनीति की जाएगी । अंकित ने बड़े सरल शब्दों में बताया कि आज कच्चे तेल की अंतराष्ट्रीय कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल है याने 3620 रुपये में 159 लीटर याने 22 रुपये प्रति लीटर कच्चे तेल की कीमत है ।यही कच्चा तेल पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के समय 2014 तक 140 डॉलर प्रति बैरेल था याने 9520 में 159 लीटर ,याने 60 रुपये प्रति लीटर कच्चे तेल की कीमत थी उसके बाद उस समय पेट्रोल की कीमत कांग्रेस सरकार के समय 80 रुपये थी और आज मोदी राज में टैक्स बढ़ा कर मॅहगाई डायन को आम जन,मध्यम वर्ग की छाती में खून पीने को चढ़ा दिया गया है और पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर कर दिया है ।

अंकित ने बताया कि 2014 में केंद्रीय कर पेट्रोल में 9.48 पैसे प्रति लीटर था जिसे अब बढ़ा कर 32.98 पैसे कर दिया गया है और डीजल में कर मात्र 3 रुपये 56 पैसे था उसे बढा कर 31 रुपये 96 पैसे कर सीधे आम जन की गरीबों की जेबों में डाका डाला जा रहा है , कृषि कानून में आवश्यक वस्तु अधिनियम में जमा खोरी व काला बाजारी में छूट दे कर आलू प्याज की कीमतें रसोई घर के बजट को नुकसान पहुंचा ही रहे थे ऊपर से रसोई गैस में 100 रुपये कीमत बढा कर और मेहंगाई की आग में घी डालने का काम किया है । और इस जनता के पैसे से विधायक खरीदने का काम किया जा रहा है क्यों कि रोजगार तो उपलब्ध नही हो पा रहा है और न ही केंद्र की नीतियों के कारण किसान और मजदूर की दशा सुधर रही है ।

अंकित ने बताया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 39 अरब लीटर पेट्रोल डीजल की खपत होती है और इससे लगभग रोज भारत सरकार को 12 खरब रुपये की कर से आय होती है और आज दिनांक तक इससे मोदी सरकार ने लगभग 25 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है । मोदी सरकार के शुरुआत में कच्चे तेल के कारण पेट्रोल की कीमतें 56 रुपये थी जो आज 6 साल में बढ़ कर 90 रुपये हो चुकी है जबकि कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम है । इस हरकत से मोदी- भाजपा सरकार ये सिद्ध कर रही है कि उसे आम व्यक्ति और उसकी रोजमर्रा की समस्या की कोई चिंता नही है ।

इसी के विरोध में आज बागबाहरा मुख्य मार्ग में युवा कांग्रेस के बैनर में केंद्र की मोदी भाजपा सरकार का पुतला जला मोदी की तानाशाही के खिलाफ नारे लगाए गए व पेट्रोल डीजल, रसोई गैस,आलू,प्याज की कीमतों को कम करने की मांग की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित बागबाहरा,ताम्रध्वज बघेल,मंता यादव,वीरेंद्र शुक्ला,बजरंगी यादव,मनीष चंद्राकर,पंकज शर्मा,अवन्ति टांडी,कृषणा यादव,लोकेश उइके,रज्जा खान,नंदलाल,युगल नायक,राकेश जोनी,जितेंद्र चौहान,आलम खान,ओंकार भष्मे,खेमराज सोनवानी,आकाश ठाकुर,संतु ठाकुर,गोलू निर्मलकर,घनश्याम वैष्णव आदि उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!